Homeग्वालियर अंचलविधानसभा चुनाव तैयारी में जुटी कांग्रेस, विधानसभा प्रभारियों से मतदाता सूचियों पर...

विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटी कांग्रेस, विधानसभा प्रभारियों से मतदाता सूचियों पर नजर रखने को कहा

अपना बूथ करें मजबूत, कांग्रेस विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार की मौजूदगी में आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गये विधानसभा, ब्लाॅक एवं वार्ड प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में विधायक डाॅ. सिकरवार ने सभी प्रभारियों व सह-प्रभारियों का आव्हान किया कि अपना बूथ करें मजबूत के साथ अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चुनावी रणनीति बनाये और सुझावों पर तत्परता से अमल करे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मतदाता सूचियों को अवलोकन करे और देखे कि कहीं मतदाता सूची में कोई खामी तो नही है अगर कोई खामी है तो उसे ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि सत्ता रूढ भाजपा विकास में बाधक बन रही है, हमे जनता के बीच भाजपा की करनी और कथनी को भी उजागर करना है। उन्होंने कहा कि महापौर के चुनाव में मतदाता सूचियों में बहुत गडबडियां थी, जिस कारण मतदाता काफी संख्या में वोट डालने से वंचित रह गये थे। आगे चुनाव में मतदाता सूची में कोई गडबडी न रहे उसे ठीक करायें और मतदान केन्द्र वार मतदाता सूचीयों का परिक्षण करे और देखे की कही कोई मतदाता सूची से बाहर तो नहीं है।
बैठक में प्रभारी सुरेन्द्र यादव, सह-प्रभारी अवधेश कौरव, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह यादव, वीना भारद्वाज, सीमा समाधिया, बलवीर सिंह तोमर, सुधीर मण्डेलिया, सुनील रमपुरिया, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल, प्रतीक जैन ‘लालू’, पार्षद प्रमोद खरे, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’, सुरेश प्रजापति, योगेन्द्र सिंह नौनेरा, मनीष जादौन, मिथलेश वीरेन्द्र यादव, सौरभ जैन, उदल सिंह यादव, सत्यभान चौहान, प्रमोद जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments