Homeग्वालियर अंचलविधानसभा चुनाव में खड़े होने का समय समाप्त, ग्वालियर से कुल 105...

विधानसभा चुनाव में खड़े होने का समय समाप्त, ग्वालियर से कुल 105 प्रत्याशी मैदान में 2 नवंबर तक होंगे नाम वापस

ग्वालियर / नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार 30 अक्टूबर को ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 70 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे भरे गए। इस प्रकार नामांकन की आखिरी तिथि तक जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 105 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद रहेंगे, इसकी स्थिति नाम निर्देशन पत्रों की जाँच और नाम वापस लेने की तिथि के बाद स्पष्ट होगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 17 उम्मीदवार, 15- ग्वालियर में 16 उम्मीदवार, 16- ग्वालियर पूर्व में 9 उम्मीदवार, 17- ग्वालियर दक्षिण में 6 उम्मीदवार, 18- भितरवार में 9 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19- डबरा (अजा) में 13 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे।
इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में कुल 22 उम्मीदवार, ग्वालियर में 23 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 17 उम्मीदवार, ग्वालियर दक्षिण में 12 उम्मीदवार, भितरवार में 14 उम्मीदवार एवं डबरा (अजा) में कुल 17 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे हैं।

नाम-निर्देशन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को और 02 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उक्त कार्यवाही संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में संपादित होगी। मतदान 17 नवम्बर को होगा।

आखिरी दिन इन्होंने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण – सर्वश्री रवि जोशी निर्दलीय, सुमित पाल आम आदमी पार्टी, दीपेन्द्र सिंह परमार निर्दलीय, सुरेश सिंह बहुजन समाज पार्टी, डॉ. रणधीर सिंह रूहल राष्ट्र निर्माण पार्टी, राजेश समाजवादी पार्टी, राजेश कुशवाह आजाद समाज पार्टी, सुनील मौर्य आम आदमी पार्टी, गेंदालाल निर्दलीय, धर्मवीर सिंह गुर्जर निर्दलीय, संदीप सिंह गुर्जर निर्दलीय, नितेश सिंह निर्दलीय, नरेशचंद शर्मा निर्दलीय, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर निर्दलीय, उदयवीर सिंह निर्दलीय, तेजेन्द्र मिश्रा निर्दलीय, मानसिंह निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – सर्वश्री मनीष काले निर्दलीय, इमरान खान आजाद समाज पार्टी (कासीराम), कौशल किशोर शर्मा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, नितिन सिंह तोमर बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती निधि शर्मा निर्दलीय, राजवीर सिंह धाकड़ पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी, देवीप्रसाद वर्मा इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, शक्तिराज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, मनीष निर्दलीय, आरती भास्करन बथौलिया अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी, चंदन राठौर इंकलाब विकास दल, रोशन बेग समतामूलक समाज पार्टी, सुनील शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा निर्दलीय, मुकेश कुमार कोरी बहुजन समाज पार्टी, पवन सिंह निर्दलीय व दुर्गेश शाक्य निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – सर्वश्री नरेशचंद्र निर्दलीय, नाथू सिंह निर्दलीय, महेश कुमार निर्दलीय (अम्बेडकर समाज पार्टी), दीपक निर्दलीय, विशाल पाल निर्दलीय, मीनाक्षा जैन निर्दलीय, विजय सिंह अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, प्रदीप शर्मा जन अधिकार पार्टी व सुश्री हेमलता नेशनल यूथ पार्टी ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण – सर्वश्री नारायण सिंह निर्दलीय, सद्दो बहुजन समाज पार्टी, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, लतादेवी कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, विजय माहौर निर्दलीय व गोपाल जायसवाल निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार – सर्वश्री चाँद खाँ निर्दलीय, धर्मेन्द्र जाटव निर्दलीय, मनमोहन निर्दलीय, कालीचरण बहुजन समाज पार्टी, राम मुदगल निर्दलीय, अगर सिंह निर्दलीय, संत राजेश्वरी गिरि समाजवादी पार्टी, सुनील कुमार कुशवाह निर्दलीय व संजय कुशवाह निर्दलीय ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – सर्वश्री राहुल राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, महाराज सिंह राजौरिया इंडियन नेशनल कांग्रेस, डॉ. भारत वारसी जन अधिकार पार्टी, अनिल अगरईया निर्दलीय, सूबेदार विजोल इंडियन नेशनल कांग्रेस, रूपेश कैन आजाद समाज पार्टी (कासीराम), रामकिशन मौर्य बहुजन समाज पार्टी, नवल किशोर मौर्य निर्दलीय, लीलाधर निर्दलीय, दिनेश खटीक इंडियन नेशनल कांग्रेस, विकास सगर निर्दलीय, संजय अगरईया निर्दलीय व रामबरन सगर निर्दलीय ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments