Homeप्रमुख खबरेंविधायक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

विधायक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

लुधियाना /आम आदमी पार्टी के हलका लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई।

विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर पंजाब आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हमने पिछले दो दिनों में राजनीतिक चर्चाओं के लिए एक साथ 4-5 घंटे बिताए। वह एक निडर नेता थे… सीएम जल्द ही यहां आएंगे। गोगी रात में अपने लाइसेंसी हथियार को साफ करते थे। कल रात इसी दौरान उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज आते ही उनके पारिवारिक सदस्य और उनकी सुरक्षा में तैनात मुलाजिम कमरे में पहुंचे और उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन आठ के साथ-साथ चौकी घुमारमंडी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात विधायक की मौत की खबर सुनते ही कई लोग उनके घर व अस्पताल पहुंच गए। शुक्रवार शाम को वह शहर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments