Homeप्रमुख खबरेंविमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत

विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.

इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे.

इस हादसे में 179 लोगों की मौत हुई है. दो लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है और अस्पताल ले जाया गया है. ये दोनों चालक दल के सदस्य हैं.

जेजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है.

यह विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार क़रीब 9.00 बजे हादसे का शिकार हो गया. हादसे में शामिल विमान बोइंग 737-800 था जिसका संचालन कोरियाई बजट एयरलाइंस जेजू एयर कर रही थी.

जेजू एयर की प्रबंधन टीम का कहना है कि “विमान में किसी तरह की तकनीकी ख़राबी नहीं थी”. टीम का कहना है कि “हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments