Homeप्रमुख खबरेंविराट कोहली के खेल को लेकर क्या बोले कपिल देव

विराट कोहली के खेल को लेकर क्या बोले कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली के करियर को लेकर एक बयान दिया है.

 पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कपिल देव ने कहा, “विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. जब उनको लगेगा कि यह खेलने का सही समय है, तो वो खेलेंगे. अगर उनको लगेगा कि ऐसा नहीं है, तो वो बंद कर देंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी के दौरान विराट कोहली के कमज़ोर प्रदर्शन की ख़ूब आलोचना हुई थी. इसके बाद, कुछ खेल विशेषज्ञों ने उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए थे.

कपिल देव गोल्फ ऑफ़ इंडिया को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे इस बात की ख़ुशी है कि खिलाड़ी गोल्फ़ के ज़रिए एक बेहतर लाइफ़ जी रहे हैं.’

उन्होंने बताया, “4 नए स्पॉन्सर्स मिल चुके हैं. 6 महीने का चार्ट बन चुका है. इस दौरान 11-12 टूर्नामेंट खेले जाएंगे. ऐसा टाइट शेड्यूल इससे पहले कभी नहीं दिखा था. गोल्फ़ को दुनियाभर में लोकप्रियता मिल रही है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments