विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सिरीज़ के पहले दो मुक़ाबलों से बाहर रहने की इजाज़त मांगी है.
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंध और चयनकर्ताओं से बात की और इस बात पर ज़ोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी प्रमुखता रही है लेकिन निजी जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जहाँ उनका रहना ज़रूरी है.
बीसीसीआई ने कोहली के फ़ैसले का सम्मान करते हुए उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर रखने की मंज़ूरी दे दी है.
बोर्ड ने मीडिया और प्रशंसकों से विराट कोहली की निजता का सम्मान करने और किसी भी तरह की अटकलबाज़ी से बचने को कहा है. चयन समिति जल्द ही विराट कोहली की जगह टीम में आने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान करेगी.