Homeग्वालियर अंचलविश्व धरोहर दिवस पर राइड फाँर हेरिटेज “संगीत-महफिल” कार्यक्रम

विश्व धरोहर दिवस पर राइड फाँर हेरिटेज “संगीत-महफिल” कार्यक्रम

विश्व धरोहर दिवस पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी मनायेगा अपना स्थापना दिवस….इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत 18 अप्रेल को सुबह होगा राइड फाँर हेरिटेज का आयोजन तो वही शाम को टाउन हाँल मे “संगीत-महफिल” कार्यक्रम के तहत गुजेंगे कलासाधको के मधुर स्वर

ग्वालियर/ 18 अप्रेल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान मे अल्टीमेट वाँरियर राइडर ग्रुप द्वारा राइड फाँर हेरिटेज के नाम से शहर के प्रमुख हेरिटेज स्थलो पर ग्रुप के सदस्यो द्वारा वाइक राइड कर आम लोगो को विश्व धरोहर दिवस पर अपने ऐतिहासिक स्थलो के बारे मे जनजागरुक किया जायेगा। इस रैली में ग्रुप के लगभग 30 से अधिक बाइक राइडर हिस्सा लेगे। 18 अप्रेल 2023 को सुबह 6 बजे मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर कार्यालय से बाइक राइड को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
वही विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ग्वालियर की समृद्ध संगीतिक व समग्र कलाओं की परंपराओं को संवर्धित व समर्पित कलाकार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी व श्रीरंग संगीत एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में “संगीत-महफिल” का आयोजन मंगलवार 18 अप्रेल को टाउनहॉल में शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें ग्वालियर के वरिष्ठ पंडित उमेश कंपूवाले, डॉ रंजना टोणपे, डॉक्टर पारुल दीक्षित व नवनीत कौशल द्वारा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर सीईओ श्रीमती माथुर ने शहरवासियो को इन दोनो ही कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments