विहिप ने विवादित मुद्दे पर फैसला आने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से शांति बरतने और उन्मादी जश्न का माहौल बनाने से बचने की अपील की.
विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में कहा है, “यह (फैसला) हिंदू और मुसलमानों का मामला नहीं होना चाहिए. यह सच्चाई को स्वीकार करने के बारे में है. इसलिए, समाज में जश्न का उन्माद पैदा न करें और किसी को ताना न दिया जाए.”
उन्होंने कहा कि मामले में वकीलों की दलीलों और न्यायाधीशों की टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि “फैसला सच्चाई के पक्ष में होगा” और समाज फैसले पर खुशी मनाएगा.