मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले जनार्दन मिश्रा अपनी सफाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनका हाथ से टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब वे देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वे बिना दस्ताना पहने ही टॉयलेट सीट साफ कर रहे हैं. उन्होंने ब्रश लिया और कुछ देर में ही सीट को एकदम चमका दिया. खुद ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है.
देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा में भ्रमण के दौरान दूषित शौचालय की सफाई कर ग्राम वासियों को नियमित स्वछता बनाए रखने हेतु जागरूक रहने के लिए निवेदन किया।@narendramodi @PMOIndia @aajtak @rashtrapatibhvn @PIB_India @BJP4India pic.twitter.com/4WEj7y6X5K
— Janardan Mishra (Modi Ka Pariwar) (@Janardan_BJP) July 9, 2024
देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा में भ्रमण के दौरान दूषित शौचालय की सफाई कर ग्राम वासियों को नियमित स्वछता बनाए रखने हेतु जागरूक रहने के लिए निवेदन किया।