ग्वालियर /मोदी सरकार 3.0 में गुना से जीते ग्वालियर के सिंधिया राजवंश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिक
उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि इस बार सिंधिया कौन-सा मंत्रालय संभालेंगे, ये मंत्रालयों के बंटवारे के बाद ही क्लीयर हो पाएगा. वे मोदी मंत्रिमंडल में ग्वालियर चंबल से मंत्री पद ग्रहण करने वाले एकमात्र सांसद हैं । उनके अलावा समाचार लिखे जाने तक मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.