ग्वालियर चंबल में बीते 24 घंटे से हो रही झमाझम बरसात के कारण शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाला तिघरा बांध ने आज अपना अधिकतम भराव बिंदु पार कर लिया इसके बाद मौके पर मौजूद जल संसाधन अमले ने ठीक 12 बजे दो सुरक्षा गेट खोलकर लगभग 3000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया
जैसे ही बांध लबालब हुआ वहां मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोग खुशी में झूम उठे और पटिया वाले बाबा के जयकारे लगाकर गेट खुलने का स्वागत किया।
उधर तिघरा बांध के पूरा भरने के साथ ही ग्वालियर महानगर में प्रतिदिन वाटर सप्लाई का रास्ता साफ हो गया है ,संभावना है कि जल संसाधन ,नगरनिगम कभी भी इसकी अधिकृत रूप से घोषणा करेगा।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष कम बारिश के कारण तिघरा बांध पूरा नहीं भर सका था इस वजह से शहर में पेयजल संकट पैदा हो गया था और इस वजह से शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस कारण से शहर के कई इलाके गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे थे। अब अच्छी बारिश के बाद तिघरा के लबालब होने से शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बड़ी संख्या में लोग तिघरा को देखने वहां पहुंच रहे हैं।