नई दिल्ली/स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ड्रॉइंग का एक वीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूरी घटना को देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हाथ लगाकर देखो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगी’. वीडियो में वहां सिक्योरिटी गार्ड को देखा जा सकता है. हालांकि, शब्द शक्ति न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
स्वाति मालीवाल से जुड़ा सीएम केजरीवाल के आवास का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बड़ी बात कही है. पुलिस ने कहा कि उसने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की छानबीन की जाएगी. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार आरोपी हैं
<span;>बता दें कि स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात करने गई थीं. आरोप है कि वहां उनके साथ सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने बदसलूकी करने के साथ ही मारपीट की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बीच, सीए केजरीवाल के आवास का एक वीडियो वायरल हो गया है.