शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर रहा है युवक विक्की खान से बनेगा विक्की परिहार
ग्वालियर /ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले विक्की खान ने पड़ोस में रहने वाली एकता परिहार के लिए धर्म परिवर्तन की घोषणा की है और वह हिंदू धर्म अपनाएगा
इस संबंध में विक्की ने बताया की 6 वर्ष पूर्व पड़ोस में रहने वाली एकता परिहार से प्यार हुआ लेकिन उस समय हम दोनों ही नाबालिग थे बालिग होने पर दिल्ली जाकर तीस हजारी कोर्ट में लव मैरिज की उसके बाद हिंदू धर्म के अनुसार आर्य समाज पद्धति से हमने शादी की जिसके कागजात साथ में संलग्न है वही एकता परिहार के परिवार जनों ने विक्की के खिलाफ अपहरण का मुकदमा जनकगंज थाने में दर्ज कराया आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में विक्की और एकता दोनों पहुंचे और कलेक्टर महोदय को अपनी आप बीती सुनाई जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया