ग्वालियर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में शामिल दौलतगंज में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो है रुद्र मंडल द्वारा आयोजित भूमिपूजन के बाद आज यंग्स हिन्द क्लब द्वारा भव्य गणेशोत्सव हेतु भूमिपूजन सम्पन्न किया गया।
दौलतगंज में स्थापित होने वाली भव्य गणेश प्रतिमा का मन भावन स्वरूप
दौलतगंज हिंदू महासभा कार्यालय के समीप यंग्स हिन्द क्लब द्वारा विगत 40 वर्षों से विशाल गणेशोत्सव मेले का आयोजन किया जाता है । क्लब के प्रमुख चित्रगुप्त अष्ठाना ने शब्दशक्ति न्यूज से चर्चा में बताया कि इस वर्ष होने वाले गणेशोत्सव मेले के लिए आज दौलतगंज स्थापना स्थल पर भूमिपूजन किया गया इसके साथ ही भव्य गणेश प्रतिमा स्थापना की तैयारी जोर शोर से प्रारंभ कर दी गई हैं।
श्री अष्ठाना ने बताया कि इस बार 7 सितंबर को गाजे बाजे के साथ 10 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
इसी के साथ अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेश मेले का प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन धार्मिक और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित होंगे,साथ ही मेले में बच्चों के लिए झूले आदि का भी इंतजाम किया गया है।
276 इंच ऊंची श्री गणेश प्रतिमा दौलतगंज में स्थापित होगी – लोकेश शर्मा,
हिन्दू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन ने किया भूमिपूजन,276 लड्डू बांटे
रूद्र मंडल, दौलतगंज ग्वालियर द्वारा भी विगत दिवस श्री रामेश्वरम नागदेवता मंदिर पर श्री गणेशोत्सव भूमि किया गया।
पूजन रूद्र मंडल दौलतगंज के संस्थापक अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य और हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोंच्चारण से संपन्न हुआ।
रूद्र मंडल दौलतगंज के संस्थापक लोकेश शर्मा ने कहा कि यहां 276 इंच ऊंची यानि कि 23 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है।
भूमि पूजन समारोह में लोकेश शर्मा,डॉ जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सेन, राहुल अहिरवार, ब्रजेश झा,आकाश चौधरी, जयकुमार पटसारिया, विशाल शिवहरे, नरेश सविता, सुश्री आयुशी चौहान,विल्लू सविता सहित अनेकों उपस्थित थे। भूमि पूजन समारोह में मिष्ठान वितरित किया गया