ग्वालियर/ सिंधिया राजवंश की राजमाता स्व माधवी राजे सिंधिया की अस्थियों का संचयन उनके पुत्र ज्योतिरदित्य सिंधिया द्वारा शोकाकुल माहौल में छतरी में आज प्रातः किया गया।
नम आंखों के साथ आज छतरी में मराठा सरदारो परिवार के सदस्यों के बीच आज छतरी में श्री सिंधिया ने अस्थि संचय किया। इस अवसर पर तुलसी सिलावट, प्रधुम्न तोमर, गोविंद राजपूत, के के सिंह कालूखेड़ा, बाल खांडे, रमेश अग्रवाल, सत्येन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपसथित रहे।
वीडियो : नम आंखों के साथ सिंधिया ने किया मां माधवी राजे का अस्थि संचय
RELATED ARTICLES