जनता के निशाने पर थे जेड ओ, पूरे निगम अमले पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप
घबराए कमिश्नर ने पार्षद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए किया आमंत्रित
कड़ी कार्यवाही के लिए किया आश्वस्त
ग्वालियर / नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव का आज सुबह दौलतगंज में वार्ड 43 के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव कर दिया जब वे शहर भ्रमण के अपने नियमित कार्यक्रम के लिए निकले थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि नागरिकों के साथ वार्ड 43 के पार्षद संजय सिंहल भी निगम कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाते दिखाई दिए ।
https://youtu.be/APC0zY5RiqA?si=5Yfi7h8iC4FRtJlK

उल्लेखनीय है कि आजकल नवागत निगम आयुक्त अमन वैष्णव रोजाना की तरह नगर भ्रमण पर निकले थे इस दौरान वे शहर के वार्ड 43 में स्थित दौलतगंज के अग्रसेन पार्क , सूर्य नारायण मंदिर पहुंचे वैसे ही स्थानीय पार्षद संजय सिंहल के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक जिनमें अधिकांश व्यापारी थे बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
लोगों ने जैसे वार्ड 43 और क्षेत्र क्रमांक 14 में तैनात नगर निगम अमले के नाकारापन के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोल दिया देखते ही देखते यहां कमिश्नर श्री वैष्णव के चारों ओर भीड़ जमा हो गई । लोग सड़कों की बदहाल स्थिति,साफ सफाई न किए जाने,कचरा नहीं उठने स्ट्रीट लाइटों के बंद होने जैसी तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर रोष व्यक्त करते दिखाई दिए।
इतना ही नहीं निगम के क्षेत्र कार्यालय मोचावली में तैनात कर्मचारियों पर बिना पैसे लिए काम न करने तथा निगम से जुड़ी तमाम सेवाओं की अनदेखी कर जनता को परेशान करने की शिकायत भी की गई।
मौके पर उपस्थित पार्षद संजय सिंघल का कहना था कि वार्ड 43 शहर के हृदय स्थल से जुदा वार्ड है और व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण यहां से सर्वाधिक राजस्व नगरनिगम को जाता है बावजूद नगरनिगम के कर्मचारी जेड ओ आदि यहां मनमानी पर उतारू हैं और जनता परेशान है।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर उपस्थित निगम अमले के लोग पसीने पसीने दिखाई दिए इसके बाद कमिश्नर अमन वैष्णव ने आक्रोशित भीड़ को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया उन्होंने पुनः यहां आकर पूरे वार्ड 43 का भ्रमण करने के साथ पार्षद संजय सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के साथ चर्चा हेतु आमंत्रित किया तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई।
इसके बाद निगम आयुक्त ने हनुमान बांध तक विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी एवं संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था निरंतरित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री आरके शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।