ग्वालियर/ शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्वालियर के रिहायशी इलाके में स्थित एक मकान में लगी आग की चपेट में आकर पिता, दो बेटी सहित 3 की दुःखद मौत हो गई।
ग्वालियर के बहोड़ापुर में संत कृपालसिंह आश्रम के सामने स्थित कैलाशनगर में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान मकान में भीषण आग लगी आग में गृहस्वामी विजय गुप्ता बंटी, उनकी 2बेटियां अंशिका, यंशिका की मौत हुई है।
विजय गुप्ता की पत्नी श्रीमती सुमन और उनका बेटा वंश गुप्ता अपने मायके गई हुई थीं इस कारण उनकी जान बच गई ,मकान चारो तरफ से पेक था हालांकि पीछे का दरवाजा लाइफ लाइन था लेकिन वहां अलमारी रखी थी आग और धुएं की घुटन इतनी ज्यादा थी कि अंदर के लोग अलमारी हटा नही पाए तीनों अलमारी के पास ही मिले यदि अलमारी नही होती या दरवाजा खुला होता तो तीनों सुरक्षित बाहर निकल आते इस हृदय विदारक घटना के बाद इलाके में शोक व्याप्त हो गया,दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड 1-30 घण्टे देर से घटना स्थल पर पहुंची और उनके साथ पर्याप्त राहत सामग्री नहीं थी न तो लंबी नशेनी थी और न ही दीवार तोड़ने के औजार ।दो मंजिल और तीसरी मंजिल तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुँच पायी 4-30 पर पीछे के मकान की दीवार तोड़ कर तीनों को 5 बजे बाहर निकाला गया अगर तीन बजे के आसपास पीछे के मकान की दीवार तोड़ दी गई होती तो तीनों जानो को बचाया जा सकता था।
यह भी कहा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ दूसरी गाड़ी और होती तो आग पर जल्दी काबू किया जा सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी परिवार को इस प्रकार की स्थिति से न गुजरना न पड़े।