Homeग्वालियर अंचलवीरांगना की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में महापौर सहित नहीं पहुंचा कोई भी...

वीरांगना की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में महापौर सहित नहीं पहुंचा कोई भी कांग्रेसी

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में वीरांगना लक्ष्मीबाई को याद कर ली राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ

ग्वालियर /वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस 18 जून 2024 पर निगम की ओर से समाधि स्थल पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस श्रद्धांजलि सभा में वीरांगना की शहादत को नमन करने महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार सहित कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं पहुंचा,उधर नगरनिगम जनसंपर्क विभाग का कहना है कि उनकी ओर से महापौर सहित कांग्रेस अध्यक्ष को विधिवत इसकी जानकारी दी गई थी।

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, राष्ट्रीय सेविका समिति की बहने एवं पतंजलि योगपीठ की बहने व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय सेविका समिति की श्रीमती महिमा तारे द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता व अखडंता की शपथ दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments