वीरांगना लक्ष्मीबाई के शस्त्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
ग्वालियर /वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन पूर्व मंत्री एवं बलिदान मेला के संयोजक श्री जय भान सिंह पवैया एवं सभापति नगर निगम श्री मनोज सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री श्री पवैया के साथ सभी अतिथियों एवं शहर के विभिन्न समाजसेवियों, राष्ट्रभक्तों तथा निगम के अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी द्वारा 1857 में उपयोग किए जाने वाले शस्त्रों के साथ ही उनके जीवन से संबंधित झाकियां चित्र उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले हथियार वस्त्र इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। जिसमें उनके जिरह बख्तर, चेस्ट प्लेट, पंजा, दस्ताना, गुर्ज, खांडा, उना, कटार, छडी, गुप्ती ,रिवाल्वर, पटे, ढाल, हेल्मेेट, उटनाली एवं तेंगे आदि प्रदर्शनी में लगाए गए। प्रर्दशनी में शहीद तात्याटोपे के झंझाल बंदूक, तोडेदार बंन्दूक, कावरिन बंन्दूक, तलवार, तमंचा, कटार, भाले छुरी एवं बछीपाल शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनी में सुखदेव राजगुरू इत्यादि शहीदों के दुर्लभ पत्र और क्रांति दस्तावेज, तात्याटोपे के बयान के साथ-साथ अमर शहीद अमरचन्द्र बाठिया के जीवन क्रम सहित अनेक एतिहासिक फोटो व पेंटिग को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त डॉक्टर अतिवल सिंह यादव, अधीक्षण यंत्री श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा, नोडल अधिकारी श्री महेंद्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी विद्युत श्री रामबाबू दिनकर विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।