Homeग्वालियर अंचलवीर बाल दिवस पर  मुखमंत्री डॉ यादव  ग्वालियर में करेंगे डिजिटल e...

वीर बाल दिवस पर  मुखमंत्री डॉ यादव  ग्वालियर में करेंगे डिजिटल e किताब का आज  विमोचन

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस को गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर  प्रधानमंत्री  ने घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।

पंजाबी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् की निदेशक, नीरू सिंह ज्ञानी द्वारा बताया कि,

माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव  द्वारा  श्री गुरु गोविंद सिंह जी  द्वारा धर्म और देश की रक्षा के लिए दी गई अद्वितीय शहादत पर तैयार कराई गई e /किताब का विमोचन आज शाम को 6 बजे गुरुद्वारा फूल बाग ग्वालियर पर e विमोचन किया जा रहा है जिसमे केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,नरेंद्र सिंह तोमर , संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शेखर शुक्ला जी
गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ से बाबा लक्खा सिंह जी ,पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी
गुरुद्वारा फूल बाग के अध्यक्ष समिति गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
मध्यप्रदेश में ग्वालियर की पावन धरती पर गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ स्थित है जो धर्म और देश की रक्षा के लिए अमृत काल में ऐतिहासिक स्थली है ।गुरु हरगोबिंद साहिब जी की परिवार के गुरु अर्जन देव जी नौवीं गुरु श्री गुरु तेग बहादुर,गुरु गोबिंद सिंह जी ,वीर साहिबजादे बाबा अजीत सिंह ,बाबा जुझार सिंह ,बाबा जोरावर सिंह  फतेह सिंह जी धर्म और देश के लिए शहीद हो गए थे ।
सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा को वीर बाल दिवस स्मरण कराएगा।”

पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा ग्वालियर में सिख म्यूजियम भी प्रस्तावित है।

विशेष कार्यक्रम 26 दिसंबर को पूरे सामाजिक संगठनों के सहयोग से  विचार गोष्ठी, शबद कीर्तन, सेमीनार, भाषण,  प्रश्नोत्तरी, व्याख्यान वीर गाथा के कार्यक्रम आयोजन किए जाना हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments