Homeग्वालियर अंचलवैक्सीन लगवाने वालों के लिए निशुल्क वाहन सेवा की शुरूआत

वैक्सीन लगवाने वालों के लिए निशुल्क वाहन सेवा की शुरूआत

ग्वालियर /कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सर्वाधिक कारगर उपाय वेक्सीन लगवाने हेतु वार्ड 43 की जनता को प्रेरित करने हेतु युवा भाजपा नेता व विवेकानंद मंडल महामंत्री गौरव वाजपेयी ने विशेष अभियान के अंतर्गत अमरचंद वाठिया प्रतिमा सराफा बाजार से निशुल्क वाहन का संचालन प्रारंभ किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी व मंडल अध्यक्ष मनोज मुटाटकर ने हरी झंडी दिखाकर इस वाहन की शुरुआत की  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा की  43 के सभी बाजारों मोहल्लों में निवासरत लोग इस वाहन का उपयोग कर वेक्सीन केंद्र पर आ जा सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। श्री माखीजानी कहा की कोरोना महामारी से निपटने का सबसे सुरक्षित उपाय वेक्सीन लगवाना है। उन्होंने कहा की वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, करोड़ों लोगों ने अब तक वैक्सीन का उपयोग कर खुद को सुरक्षित किया है। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा की वेक्सीन लगवाने वाले आसानी से वेक्सीन केंद्र तक जा सकें इस हेतु मोबाइल नम्बर 9752114811 पर कॉल करके इस वाहन सेवा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने लोगों से अधिकाधिक वैक्सीन लगवाने के आव्हान भी किया है।इस अवसर पर बिपिन बिहारी गोयल, गिडवानी, मोहित अग्रवाल, शिवम गुप्ता, सचिन चाणक्य आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments