Homeदेशवैसे तो मैं बीजेपी का बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं...

वैसे तो मैं बीजेपी का बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया !’

नागालैंड के मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फोटो में एलोंग कुछ लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। एलोंग ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !’ एलोंग अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं।

हालांकि यह फोटो एलोंग ने क्यों पोस्ट की है, उसके पीछे एक वजह है। दरअसल बीते सोमवार को तेमजेन इमना एलोंग ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी, इस फोटो में वह अपने आसपास मौजूद लड़कियों को नजरअंदाज करते हुए खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आए थे। यूजर्स ने कहा था कि मंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने आए लोगों को काफी निराशा हुई होगी, क्योंकि वे खाने में बिजी हैं। एक यूजर्स ने लिखा था कि ये तो खाने में व्यस्त हैं, इनके साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता क्यों हैं? अपनी उस फोटो के जवाब में एलोंग ने लड़कियों के साथ खिंची गई एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments