Homeदेशवॉड्रा की जयपुर में ईडी के सामने पेशी के मद्देनजर प्रियंका लखनऊ...

वॉड्रा की जयपुर में ईडी के सामने पेशी के मद्देनजर प्रियंका लखनऊ से जयपुर पहुंची

यूं तो प्रियंका गांधी का लखनऊ में रोड शो के बाद लगातार चार दिन यहां रहकर  संगठनात्मक गतिविधियों को अंजाम देने का कार्यक्रम तय था लेकिन अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की मंगलवार को जयपुर में ईडी  के सामने उनकी पेशी और  पूछताछ किये जाने के कारण प्रियंका को अपने लखनऊ कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन करना पड़ा इसी के चलते वे सोमवार को देर शाम रायपुर रवाना हो गईं वाड्रा की पेशी के बाद वे पुनः लखनऊ लौटेंगी।

प्रियंका गांधी के कार्यक्रम 
कांग्रेस महासचिव लखनऊ में चार दिन के प्रवास पर पार्टी दफ्तर में नहीं, बल्कि वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रुकेंगी। वह हर रोज वीवीआईपी गेस्ट हाउस से कांग्रेस मुख्यालय जाएंगी। इस दौरान पार्टी के नए और पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।प्रियंका गांधी चार दिनों तक लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल ताज में रुकेंगीं। इसको लेकर होटल ताज में भी काफी तैयारी की जा रही है।

12 फरवरी
प्रियंका गांधी मोहनलालगंज और दोपहर बाद उन्नाव के पार्टी कार्यकतार्ओं से मिलेंगी। दोपहर के भोजन के बाद प्रियंका वाराणसी, गोरखपुर, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, चंदौली, गाजीपुर, धौरहरा, फतेहपुर और लखनऊ के कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगी।

13 फरवरी
बाराबंकी, कैसरगंज, बहराइच, बांसगांव, देवरिया, डुमरियागंज, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, फैजाबाद, श्रावस्ती, गोण्डा और बस्ती के नेताओं और कार्यकतार्ओं से मिलेंगी।

14 फरवरी 
प्रियंका गांधी की मुलाकात सीतापुर, सलेमपुर, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, मछलीशहर, जौनपुर, रॉबट्र्सगंज, मीरजापुर, भदोही, अंबेडकर नगर, बलिया और मिश्रिख के कार्यकतार्ओं से होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments