Homeप्रमुख खबरेंवॉलीबॉल खिलाड़ी शुक्ला का विदाई समारोह आयोजित

वॉलीबॉल खिलाड़ी शुक्ला का विदाई समारोह आयोजित

ग्वालियर/वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री राजेश शुक्ला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शहर के सभी वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने श्री शुक्ला के उत्कृष्ट खेल की प्रशंसा की।

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने श्री शुक्ला के सुखी जीवन की कामना की और उनके योगदान को याद किया। श्री शुक्ला ने अपने खेल जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वे वॉलीबॉल खेल के लिए एक प्रेरणा हैं।

इस अवसर पर, श्री शुक्ला ने अपने साथियों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

विदाई समारोह में शामिल होने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों ने श्री शुक्ला को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके सुखी जीवन की कामना की। बॉलीबॉल खिलाड़ी श्री राजेश शुक्ला एजी एमपी में कार्यरत थे। अपनी पूरी शासकीय सेवा करने के उपरांत 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए हैं। इस अवसर पर ग्वालियर के बॉलीबॉल खिलाड़ी सर्वश्री धीरेन्द्र पाण्डे, सुनील शर्मा, अशोक चौधरी सहित अन्य खिलाड़ीगण एवं शुक्ला के परिजन एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments