HomeBreakingशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम टाला

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम टाला

स्वरूपानंद सरस्वती का अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित

जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम को टाल दिया है.

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि शंकराचार्य रविवार को प्रयाग जाने के लिए सन्नद्ध थे. उनसे उनका स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देकर यात्रा स्थगित करने या स्वरूप में बदलाव करने की प्रार्थना की जा रही थी पर वे तैयार न हो रहे थे. लेकिन पुलवामा हमले से आहत होकर उन्होंने इस कार्यक्रम को टाल दिया है.

वाराणसी/प्रयागराज: द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पुलवामा की घटना के बाद देश की बदली परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व से ही प्रस्तावित और परमधर्मसंसद् 1008 द्वारा उद्घोषित अयोध्या ‘श्री रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का कार्यक्रम’ स्थगित कर दिया है. यह घोषणा ज्योतिष्पीठ और द्वारका शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने रविवार को काशी के श्रीविद्यामठ से यात्रा के संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के माध्यम से जारी वक्तव्य के माध्यम से की.

ज्ञात हो कि पूज्य शंकराचार्य सोमवार से बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू से काशी के केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ चले आए थे और अपनी रामाग्रह यात्रा में सम्मिलित होने के लिए रविवार को प्रयाग रवाना होने वाले थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments