Homeदेशशताब्दी वर्ष में आरएसएस करने जा रहा है अनेक बदलाव,नागपुर में शुरू...

शताब्दी वर्ष में आरएसएस करने जा रहा है अनेक बदलाव,नागपुर में शुरू हुई अभा बैठक

नागपुर में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से शुरू हो गई है , इससे पहले संघ प्रचारक डॉ.मनमोहन वैद्य,सह सरकार्यवाह सुनील आंबेकर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि संघ का कार्य 2017 के बाद बढ़ा है. सभी मंडलों तक संघ पहुंचे ये मुख्य उद्देश्य है. 73000 के लगभग अभी दैनिक शाखाएं है. इनमें 60 प्रतिशत युवा है. शाखाओं की संख्या में 4466 शाखाएं बढ़ी है. संघ का विस्तार कई तरीक़े से हुआ है. नगर और महानगरी के नगरों में बस्तियों में 52 प्रतिशत शाखाएं चली है. राष्ट्रीय सेवा समिति के सहायता से महिलाओं की भागीदारी बढ़े. सामाजिक क्षेत्र में महिलाएं बढ़े. देश में कितनी महिलाओं की भागीदारी है इसको लेकर चर्चा की जाएगी.

राम मंदिर के निर्माण के दिन सभी ने अनुभव किया है. 5 लाख 98 हज़ार के लगभग संपर्क इसे लेकर हुआ. करोड़ों लोग इस उत्सव से जुड़े है. बिना किसी हानि के अनहोनी के ये उत्सव संपन्न हुआ है. राम मंदिर को लेकर जागरण हुआ. उसे लेकर मुख्य प्रस्ताव आ सकता है. संघ कार्य में संघ शाखा में माइनॉरिटी के लोग पहले से सक्रिय है. अब युवा ज़्यादा सक्रिय हुआ है.

अगली विजयदशमी से पहले संघ का विस्तार व्यापक हो. इस पर मुख्य मुद्दा रहेगा. कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. राम मंदिर की वजह से बहुत व्यापक रूप से संपर्क हुआ है. संघ से जुड़ने की लोगों से बहुत इच्छा जताई है. 2017 से 2023 प्रतिवर्ष 1 लाख संघ से जुड़ने की आवेदन आये है. पिछले वर्ष में ये दोगुना हुआ जिनमें अधिकतर युवा हैं. शिक्षा वर्ग में बदलाव के तौर पर तीन दिन का एक प्रारंभिक वर्ग होगा है. फिर 7 दिन का शिक्षा वर्ग का. कुल 15 दिन का ये शिक्षा वर्ग होगा. संघ शिक्षा वर्ग अब 15 दिन का होगा. कार्यकर्ता विकास वर्ग एक इसका नाम होगा. 6 जून कार्यकर्ता विकास वर्ग 2 जो पहले द्वितीय वर्ष था. नया पाठ्यक्रम लागू होने का ये पहला वर्ष है.

होगा सरकार्वाह का निर्वाचन

लोकसभा चुनाव से पहले नागपुर में RSS का महामंथन आज शुरू होने जा रहा है. आज से 3 दिन नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक चलेगी. संघ की प्रतिनिधि सभा में नए सिरे से जिम्मेदारियां तय होंगी. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सभी सह सरकार्यवाह, सभी केंद्रीय प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा नागपुर में आज से 17 मार्च तक चलेगी. 1200 से 1300 प्रतिनिधि अपने नए सरकार्वाह का चयन करेंगे. रेशम बाग के स्मृति भवन में आज से बैठक का आगाज होगा. संघ के सक्रिय स्वयंसेवक एक प्रांतीय प्रतिनिधि का  चयन करेंगे. जबकि 40 प्रतिनिधि मिलकर एक अखिल भारतीय प्रतिनिधि का चयन करेंगे. इसके बाद पार्टी प्रतिनिधि प्रांत संघचालक का चुनाव करेंगे. और सभी मिलकर अपना नया सर कार्यवाह चुनेंगे. बता दें कि 2021 से दत्तात्रेय होसबले सरकार्यवाह है.

फिर से नये सरकार्यवाह के तौर पर दत्तात्रेय होसबोले का ही चुनाव संभव माना जा रहा है. दरअसल RSS में पिछली बार 2021 में होसबोले नये सरकार्यवाह चुने गये थे. RSS में किसी भी पदाधिकारी के 75 वर्ष पूरा होने पर महत्वपूर्ण दायित्व नहीं दिया जाता है. लेकिव मौजूद सरकार्यवाह होसबोले अभी 68 वर्ष के है. वहीं खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन कार्यकाल तक सरकार्यवाह रह चुके है. पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी भी 4 कार्यकाल तक सरकार्यवाह रह चुके है. ऐसे में इस बार फिर से नए सरकार्यवाह के रूप में दत्तात्रेय होसबोले का ही चुनाव संभव है.

RSS की बैठक में कई मुद्दे हाइलाइट हो सकते है. जिसमें लोकसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर कार्य, RSS की जिम्मेदारियों का नए सिरे से चयन, नये सरकार्यवाह का चुनाव, बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हिंसा, मणिपुर में हुई हिंसा, राम मंदिर पर हुई राजनीति, महिलाओं की शाखा पर विचार, महिलाओं को सेल्फ डिफ़ेंस ट्रेनिंग, मथुरा काशी मंदिर मुद्दा, 2025 तक शाखाओं का विस्तार शामिल है. इन सभी मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा संभव है. साथ ही देश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी.

सरस्वती सभागृह परिसर में लगी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

इससे पूर्व प्रतिनिधि सभा के महर्षि दयानंद सरस्वती सभागृह परिसर में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन  माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील जी आंबेकर और सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार जी, आलोक कुमार जी भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति का दर्शन करने वाली प्रतिकृतियां, पूर्व प्रचारकों की जीवनी के परिचय फलक, डायग्नोस्टिक सेंटर, सेवा विभाग, लोककल्याण समिति के प्रकल्प की जानकारी दी गयी है। पर्यावरण, समरसता, महाविद्यालयीन आयाम, स्वावलंबी भारत अभियान तथा विविध सेवा संगठन के उपक्रमों पर प्रकाश डाला गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments