Homeग्वालियर अंचलशत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये सांसद शेजवलकर पहुंचे ग्रामीण अंचल में ...

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये सांसद शेजवलकर पहुंचे ग्रामीण अंचल में टीकाकरण केन्‍द्रों का किया अवलोकन

ग्‍वालियर 02 सितम्बर 2021/ ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिये शतप्रतिशत टीकाकरण के लिये सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को ग्‍वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में चल रहे टीकाकरण केन्‍द्रों का अवलोकन किया। सांसद श्री शेजवलकर ने उटीला, हस्तिनापुर, जखारा, सिरसौद, इकारा, खुरैरी, हस्तिनापुर सहित अन्‍य गांवों का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने सांसद श्री शेजवलकर का स्‍वागत किया और उनको अपनी समस्‍याओं से अवगत कराया।
सांसद श्री शेजवलकर उटीला और हस्तिनापुर के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पहुंचे और यहां पर चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्‍होंने यहां पर उपस्थित चिकित्‍सक एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का उत्‍साहवर्धन करते हुये टीकाकरण के लिये आये लोगों का फूलमाला पहनाकर स्‍वागत किया।
हस्तिनापुर के भ्रमण के दौरान आमजन को बेहतर सुविधायें मुहैया कराये जाने के उद्देश्‍य से मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से बात कर स्‍त्री रोग विशेषज्ञ की डयूटी लगाने के लिये कहा जिस पर अमल करते हुये जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने तुरन्‍त प्रभाव से स्‍त्री रोग विशेषज्ञ की हस्तिनापुर में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना से बचने का सबसे सशक्त माध्यम टीकाकरण है। सभी गाँवों में शतप्रतिशत लोग कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगवाएं। टीके लग जाने से कोविड होने की संभावनायें बहुत कम हो जाती हैं।
सांसद श्री शेजवलकर ने ग्राम पंचायत सांतलपुर और इकारा में शतप्रतिशत टीकाकरण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुये यहां के सरपंचों और ग्रामीणजनों के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की प्रशंसा की। इस दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने अधिकारियों से केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की योजनायें ठीक तरीके से क्रियान्वित करने के लिये निर्देशित किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का फायदा हर जरूरतमंद को मिले यह सुनिश्ति किया जाये। सांसद श्री शेजवलकर ने भ्रमण के दौरान सभी को कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही।
सांसद श्री शेजवलकर ने इकारा में सांसद निधि से निर्मित सी.सी. रोड का भी उद्घाटन किया। आज के भ्रमण के दौरान श्री सुनील शर्मा, श्री सुरेन्‍द्र राणा, श्री दिवाकर पाठक, श्री राघवेन्‍द्र शर्मा, श्री गब्‍बर सिंह बघेल, श्री रामेश्‍वर दयाल शर्मा, मण्‍डल अध्‍यक्ष श्री केशव सिंह गुर्जर, श्री चरण सिंह राणा, श्री दीवान सिंह गुर्जर, श्री कैलाश श्रीवास्‍तव, श्री जितेन्‍द्र गुर्जर, श्री प्रदुम्‍न सिंह पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments