Homeप्रमुख खबरेंशपथ ग्रहण से पहले मोदी के महात्मा गांधी की समाधि पर जाने...

शपथ ग्रहण से पहले मोदी के महात्मा गांधी की समाधि पर जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज़

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज़ कसा है कि ‘सिलसिलेवार वह (नरेंद्र मोदी) वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर गांधीवादी संस्थाओं को ध्वस्त और नष्ट कर रहे हैं.’

उन्होंने अपने x पर  कहा कि ‘उनके वैचारिक सहयोगियों ने शत्रुता और घृणा का ऐसा विषाक्त वातावरण बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.’

जयराम ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘वे अपने उन साथियों को कभी नहीं टोकते जो गोडसे को एक नायक की तरह पेश करते हैं. उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक बार नहीं बल्कि दो बार विस्थापित किया.’

‘उन्होंने झूठा दावा किया कि 1982 में एटनबरो द्वारा बनाई गई फिल्म से पहले महात्मा गांधी को दुनिया जानती ही नहीं थी.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments