Homeग्वालियर अंचलशहर की सड़कों के गड्डों को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, अपर आयुक्त...

शहर की सड़कों के गड्डों को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, अपर आयुक्त ने भरा 5 लाख का बोण्ड, रोज भरवाएँगे सड़कों के गड्ढे

ग्वालियर / शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर गड्डों, टूटे चेंबर व पोल इत्यादि की वजह से सड़क आवागमन में आ रही बाधा पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के प्रति सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को यातायात प्रबन्धन को लेकर हुई बैठक में कहा शहर की सड़कों के गड्डों की वजह से लोगों को हो रही परेशानी बर्दास्त नहीं कि जा सकती। बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।
यातायात प्रबंधन की बैठक में मौजूद नगर निगम के अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव ने कलेक्टर न्यायालय में धारा-151 के तहत 5 लाख रुपये का बोण्ड भरकर सड़कों के गड्डे भरने का भरोसा जिला प्रशासन को दिलाया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि बोण्ड की शर्तों के तहत अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव को हर दिन सड़कों के गड्डों को भरने संबंधी प्रोग्रेस कलेक्टर न्यायालय को बतानी होगी। यदि इस काम में प्रोग्रेस नहीं आई तो बोण्ड में निर्धारित राशि बसूल कर धारा-151 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments