कलेक्टर ने निगम द्वारा कराए जा रहे पेच रिपेयरिंग कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण
गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर इंजीनियरों को लगाई फटकार
ग्वालियर / कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे पेच रिपेयरिंग कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ताहीन पेच रिपेयरिंग कार्य को देखकर नाराजगी व्यक्त की और निगम के अधिकारियों को सचेत किया कि पेच रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए। जहाँ-जहाँ गुणवत्ताहीन काम हुआ है वहाँ पेच रिपेयरिंग का कार्य पुन: किया जाए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह गुरूवार की शाम पेच रिपेयरिंग कार्य के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने जयेन्द्रगंज रोड़ पर किए जार हे पेंच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम के पेच रिपेयरिंग प्रभारी अधिकारी श्री प्रेम पचौरी को मौके पर बुलाकर गुणवत्ताहीन कार्य पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निगम के अधिकारियों को सचेत किया कि गुणवत्ताहीन कार्य न करें, अन्यथा आपके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उनके साथ एडीएम श्री रिंकेश वैश्य भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निगम के पेच रिपेयरिंग प्रभारी श्री प्रेम पचौरी और भवन अधिकारी श्री अहिरवार से कहा कि इतना गुणवत्ताहीन पेच रिपेयरिंग का कार्य क्यों हो रहा है। आप लोग क्या देख रहे हैं। कार्य की गुणवत्ता की जवाबदारी इंजीनियरों की है। कहीं पर भी गुणवत्ताहीन कार्य मिला तो उस क्षेत्र के इंजीनियर के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने निगम के इंजीनियरों को यह भी निर्देशित किया है कि शहर में जिन सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है, वहाँ पर निगम के इंजीनियर स्वयं उपस्थित होकर कार्य की मॉनीटरिंग करें। कहीं पर भी गुणवत्ता को लेकर शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री आशीष तिवारी से भी कहा है कि वे कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कहीं पर भी गुणवत्ताहीन कार्य मिले तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने जयेन्द्रगंज मार्ग के पश्चात अन्य मार्गों पर किए जा रहे पेच रिपेयरिंग कार्य का भी अवलोकन किया।