Homeमनोरंजनशाहरुख खान के खास दोस्त ने आर्यन की गिरफ्तारी पर दिया रिएशन,...

शाहरुख खान के खास दोस्त ने आर्यन की गिरफ्तारी पर दिया रिएशन, बोले- बच्चे चाहे गलती करें लेकिन…

शाहरुख खान के बेटे  आर्यन खान पर ड्रग्स केस को लेकर NCB की जांच चल रही है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें 7 अक्टूबर तक की कस्टडी में भेजा है। जिसके बाद से इस मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच कई सेलेब्रिटीज ने आर्यन पर लगे आरोपों पर अपनी राय जाहिर की है। हाल ही में ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान के खास दोस्त विवेक वासवानी का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने बयान में नाराजगी जाहिर की

 

शाहरुख खान के दोस्त विवेक वासवानी ने आर्यन खान के सपोर्ट में बयान देते हुए उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की है जिन्होंने आर्यन को टारगेट किया है। फिल्म प्रोड्यूसर विवेक ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि शाहरुख खान के बच्चों को वो लोग टारगेट कर रहे हैं, जो एक्टर की सफलता और स्टारडम से जलते हैं। उन्होंने कहा- ‘ये वक्त भी गुजर जाएगा। मैं कुछ बातों को लेकर बिलकुल श्योर हूं। शाहरुख खान मेरे दोस्त हैं, उनकी फैमिली मेरी फैमिली है। मैं उनके साथ तब था जब वो सेलेब्रिटी नहीं थे और मैं उनके साथ सभी उतार-चढ़ाव में रहा हूं… आगे भी हमेशा रहूंगा’।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments