कॉर्डेलिया क्रूज़ से प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaz Seth Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को 7 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले बहस के दौरान आर्यन खान की तरफ से उनके वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनके दोस्त के पास 6 ग्राम चरस थी, जिससे आर्यन का कोई ताल्लुक नहीं।
आर्यन के वॉट्सऐप चैट्स
दूसरी तरफ, एनसीबी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है।