Homeप्रमुख खबरेंशिक्षाविद अरविंद धारप का निधन

शिक्षाविद अरविंद धारप का निधन

ग्वालियर/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक, शिक्षाविद ,अभिनव विद्या मंदिर के संस्थापक प्राचार्य श्री अरविंद धारप का आज सुबह बैंगलुरू में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। श्री धारप विगत कुछ माह से अस्वस्थ्य थे। श्री धारप ग्वालियर अंचल में एक ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद थे। ग्वालियर में विद्या भारती की योजना सरस्वती के अनुसार शिशु मंदिर की स्थापना का श्रेय उन्ही को जाता है। संघ के निर्देश पर इस हेतु उन्होंने अपनी शासकीय सेवा से त्यागपत्र दिया था। कालांतर में उन्होंने ग्वालियर को एक ओर शिक्षण संस्थान दिया जो अभिनव विद्यालय मंदिर के नाम से संचालित है। श्री धारप विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती अरुंधति धारप, बेटी सौ. योगिता आपटे एवं सौ. स्मिता गोखले सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्री धारप इन दिनों अपनी बेटी सौ. स्मिता के पास थे। श्री धारप के असमय निधन से ग्वालियर में खासकर उनके पढ़ाए बच्चों में शोक की लहर है। श्री धारप ने जिन- जिन छात्र-छात्राओं को पढ़ाया वे आज सभी यह समाचार सुनकर भाव विहल हैं।
आज श्री धारप का अंतिम संस्कार जब बैंगलूरू में हुआ तो उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र जो बैंगलुरू में थे, वह भी मुक्तिधाम पहुंचे। महानगरीय व्यस्तता के बावजूद छात्रों का श्रद्धासुमन अप्रित करने पहुंचना यह बताता है कि वे अपने छात्रों के बीच कितने लोकप्रिय थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments