Homeप्रमुख खबरेंशिवराज की नई मुसीबत : कमलनाथ के लिए गुपचुप जमीन तैयार करने...

शिवराज की नई मुसीबत : कमलनाथ के लिए गुपचुप जमीन तैयार करने में जुटा भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री का राजनीतिक प्रबंध संस्थान

प्रवीण दुबे

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को अपनों के द्वारा ही मिलने वाली चुनौती लगता है कम होने का नाम ही नहीं ले रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारकों द्वारा नए राजनीतिक दल के गठन की बात अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब शिवराज सिंह के लिए एक और नई परेशानी वाली बात सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहे पूर्व संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी  के  राजनीतिक प्रबंधन संस्थान द्वारा आगामी चुनाव हेतु  कमलनाथ के पक्ष में चुनावी जमीन तैयार करने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है ।

शब्द शक्ति न्यूज़ द्वारा इस बारे में जब प्रदीप जोशी से चर्चा की गई तो उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका संस्थान कमलनाथ को सहयोग कर रहा है यह पूछे जाने पर कि उनकी ओर से कमलनाथ को किस प्रकार का राजनीतिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है ? क्या यह सहयोग बिहार के प्रशांत किशोर की तर्ज पर है या फिर मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है ? इस सवाल के जवाब में प्रदीप जोशी ने कहा कि उनका राजनीतिक प्रबंधन संस्थान जो काम करता है वैसा काम अभी तक न तो प्रशांत किशोर ने किया है और ना ही कोई अन्य पॉलीटिकल कंसलटेंसी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि वह कमलनाथ के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करने का कम कर रहे हैं ।
इस राजनीतिक जमीन को तैयार करने के लिए कौन से मापदंडों के आधार पर काम किया जा रहा है इस बारे में प्रदीप जोशी ने साफ शब्दों में कहा कि उनका तरीका बिल्कुल अलग है इसमें न तो सोशल मीडिया शामिल है न कोई सर्वे यह तो पूरी तरह से जमीनी स्तर  पर  आधारित काम है उन्होंने कहा  यह जानकारी वह फोन पर उपलब्ध नहीं कर सकते यह गुप्त है।
चर्चा के दौरान श्री जोशी ने बताया कि कमलनाथ के कुछ लोग उनके पास सहयोग के लिए आए थे उसके बाद यह डीलिंग हुई,यह पूछे जाने पर कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के अलावा भी किसी के लिए उनका संस्थान काम कर रहा है तो उन्होंने किसी भी अन्य राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करने की बात कही।
संघ के पूर्व प्रचारकों द्वारा गठित नए राजनीतिक दल को सहयोग के सवाल पर श्री जोशी ने कहा कि उन लोगों से परिचय है अगर सहयोग मांगेंगे तो विचार किया जाएगा।
कौन हैं प्रदीप जोशी
 भाजपा में उज्जैन संभागीय संगठन महामंत्री से पहले प्रदीप जोशी ग्वालियर के संभागीय संगठन महामंत्री थे। उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था भाजपा राज्य इकाई ने वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें उज्जैन संगठन महामंत्री पद से हटा दिया था।  वह संगठन के लिए कार्य करने वाले पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहे। पद और दायित्व से हटाए जाने के बाद वे इंदौर उज्जैन में सक्रिय हैं और हाल ही में उनके द्वारा राजनीतिक कंसलटेंसी बनाने की बात सामने आई है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments