मध्यप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत से उत्साहित शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तमाम लाड़ली बहनों को शीश झुकाकर अभिवादन करते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया है। श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव से पूर्व कांटे की टक्कर की बात कही जा रही थी उन्होंने कहा कि मेरी लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए । जीत से उत्साहित शिवराज ने लाड़ली बहना योजना में तीन हजार रुपए किए जाने की बात को दोहराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लखपति बहना को साकार करेंगे। श्री चौहान ने मौके पर उपस्थित बहनों को शक्ति की संज्ञा देते हुए प्रणाम भी किया।
शिवराज ने जीत का श्रेय लाड़ली बहनों को देकर किया शीश झुकाकर अभिवादन
RELATED ARTICLES