मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 नवंबर को ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर चुनावी दौरा करेंगे।
वे प्रातः 10ः40 बजे आगर मालवा जिले के सुसनेर, दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस, दोपहर 1ः15 बजे शिवपुरी, दोपहर 2ः15 बजे शिवपुरी जिले के नरवर, दोपहर 3ः15 बजे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन, शाम 4ः10 दतिया जिले के सेवढा विधानसभा के भगुवारामपुरा, शाम 5.05 बजे ग्वालियर के डबरा, शाम 6.15 बजे भितरवार, शाम 7.55 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाडिया, रात्रि 9 बजे ग्वालियर पूर्व के चन्द्रावधानी नाका पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
–