Homeदेशशिवरात्रि पर प्रयागराज में आस्था का विराट सनातनी स्वरूप हर हर महादेव...

शिवरात्रि पर प्रयागराज में आस्था का विराट सनातनी स्वरूप हर हर महादेव से गूंज उठी संगम नगरी

संगम नगरी प्रयागराज पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के छठवें और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु दिव्य और सहयोग में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्नान का आज एक नया रिकॉर्ड भी बना है. अब तक महाकुम्भ में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुम्भ मेले में ना सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई.

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है आज महाकुंभ के महास्नान पर करीब 3 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. ऐसे में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज की पावन धरा पर आयोजित महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ ही आज महाकुंभ का समापन हो जाएगा. प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है. सभी प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खुशुरू बाग में होल्डिंग एरिया बनाया है. संगम में आस्था की डुबकी लगाकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया से सीधे प्रयागराज जंक्शन में एंट्री दी जा रही है. जबकि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म नम्बर-6 सिविल लाइन की तरफ से महाकुंभ मेले में भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतत्व तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने आज 170 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई है.महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज करीब 3 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते हैं

सीएम योगी कर रहे महाकुंभ की मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से प्रयाग राज में चल रहे महाशिवरात्रि के पुण्य स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम योगी लगातार प्रयागराज की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं. आज उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 3 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments