छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस बाघनख का इस्तेमाल कर मुगल आक्रांता अफजल खान का वध किया था महाराष्ट्र सरकार उस बाघनख को लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम से भारत वापस लेकर आई है। यह बाघनख ऐतिहासिक है, लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट संग्रहालय से ये बाघनख महाराष्ट्र लाए गए, कई साल पहले इंग्लैंड की रानी के संग्रहालय से शिवाजी की भवानी तलवार को महाराष्ट्र लाने की बात भी सामने आ चुकी है। अब शिंदे-फडणवीस सरकार लंदन से लाए गए इन बाघनखों को महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर इस समारोह का आयोजन करने वाली है।
उधर उद्धव ठाकरे समर्थकों ने कुछ वामपंथी इतिहासकारों के सुर में सुर मिलाते हुए शिवाजी के बाघनख को नकली बताकर राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है वहीं मुख्यमंत्री शिंदे का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघनख को नकली बाघनख बताने वाले नकली नेताओं को असली बाघनख का महत्व क्या पता होगा?