भोपाल /राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला को साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, सांची और राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल श्री टंडन ने प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शुक्ला की नियुक्ति राज्य शासन के परामर्श पर की है। दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति का पद प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग के स्थानांतरित हो जाने के कारण रिक्त हो गया था।