Homeप्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश में कई जगह हिंसा मारपीट के बीच रिकार्ड तोड़ मतदान ,...

मध्यप्रदेश में कई जगह हिंसा मारपीट के बीच रिकार्ड तोड़ मतदान , 76 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

भोपाल/ग्वालियर/मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% वोटिंग हुई। अंतिम आंकड़े तो नहीं आए हैं, पर चुनाव आयोग के एप के अनुसार 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। इससे पहले तीन बजे तक 60.52, एक बजे 45.40 और सुबह 11 बजे तक 28.18 फीसदी वोटिंग हुई थी

मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। हालांकि अंतिम आंकड़े आना बाकि हैं। पर जो आंकड़े अब तक सामने आए हैं, वो बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा हैं। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है तो आर्थिक राजधानी इंदौर की नौ सीटों पर औसतन 73 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं।  ग्वालियर में 67.4 प्रतिशत वोट डाले गए।रात 11 बजे तक अंतिम आंकड़े नहीं आ सके। चुनाव आयोग के एप वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक 76.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। चौंकाने वाली बात ये रही कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 84 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जबकि यहां तीन बजे तक ही वोटिंग का समय था।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे मतदान पूर्ण हो गया।  मध्यप्रदेश में 5 बजे तक 71.16 और ग्वालियर 61.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया मतदान के समाप्त होने के बाद अर्थात शाम 6 बजे मतदान प्रतिशत 75 से 80 तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान मुरैना (Morena) से  सुबह हिंसा की खबर सामने आई . मिली जानकारी के अनुसार सुबह मतदान के समय दिमनी विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 147 और 148 पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई. साथ ही गोलीबारी की भी सूचना मिली. इस घटना में एक शख्स को पत्थर लगने की वजह से गंभीर चोट आई है. डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने इस घटना के बारे जानकारी हुए बताया कि, उन्हें आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों तरफ के लोगों को वहां से हटा दिया गया.

डएसपी आगे कहा कि, इस झड़प में एक व्यक्ति के सिर पर चोट आई है, लेकिन हालात अभी काबू में हैं. कुछ गांव वालों ने गोली चलने की शिकायत की थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.उधर चंबल के भिंड से भी हिंसा की खबरें आईं उधर जबलपुर, इंदौर,छतरपुर सहित कई अन्य जगहों पीआर भी हिंसा हुई है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर सुबह मुंह पर कपड़ा लपेटे कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फायरिंग की भी बात कही जा रही है. हिंसा के बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया साथ ही बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

 

Live मध्यप्रदेश में 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत और ग्वालियर 61.9 प्रतिशत मतदान

Live सांयकाल 6 बजे तक मतदान का समय/

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए  सायंकाल 6 बजे तक का समय निर्धारित किया है।  ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने अपील की है कि जिन मतदाताओं ने अभी तक अपने वोट नहीं डाले हैं वह जल्द से जल्द मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।मतदाता अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर लेकर आएं।

 

Live छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशी पटेरिया पर हत्या का मामला दर्ज

 

Live मध्यप्रदेश में वोटिंग समाप्त होने में आधा घंटा शेष कुछ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही कतार 

 

Live दिमनी विधानसभा में पथराव बवाल के बाद भाजपा नेताओं ने की चुनाव आयोग में लिखित शिकायत 

Live ग्वालियर में बवाल की आशंका के मद्देनजर लश्कर पूर्व में माया सिंह के बेटे पीतांबर सतीश सिकरवार के भाई नीटू व मुन्नालाल गोयलके बेटे आशीष एसपी ऑफिस में नजरबंद

Live ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर लूट का मामला दर्ज

 

Live जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

live मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा को वोट न देने का मतलब पाकिस्तान में जश्न मनना है। उन्होंने कहा कि भारत में जश्न मनाना है तो भाजपा को वोट करें।

 

Live: मध्यप्रदेश में दोपहर 45 प्रतिशत से अधिक मतदान बालाघाट के एक मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हुआ,ग्वालियर में 36.3 भिंड में 40 प्रतिशत मतदान

 

Live दोपहर एक बजे तक ग्वालियर जिले में लगभग 36.33 प्रतिशत मतदान।

Live ग्वालियर में दोपहर 3 बजे तक 51 प्रतिशत से अधिक मतदान

Live मध्यप्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 60.520 प्रतिशत मतदान

 

Live सीएम पद की दौड़ में शामिल होने पर क्या बोले सिंधिया? 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्तोतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जब उनसे सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. मैं कभी इस रेस में नहीं था. न तो 2013, 2018 और न ही 2023 में. हमारी रेस विकास की है. कुर्सी की रेस कांग्रेस की है.’

Live बीजेपी स्पष्ट बहुमत से बनाएगी सरकार: नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की लहर है, बीजेपी के पक्ष में माहौल है और लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं और विकास कार्य पसंद आ रहे हैं. बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैंने अपना वोट डाल दिया है और यहां भी माहौल बीजेपी के पक्ष में है.

दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी

दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी हुई है। घटना के बाद सेंटर पर हंगामा मचा अब स्थिति नियंत्रण में है। उधर मुरैना भिंड प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को सुरक्षा की दृष्टि से नजरबंद कर दिया गया है। उधर छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस समर्थक की मौत होने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा भी मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। विक्रम सिंह का आरोप है कि मौत के बाद भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।

उधर ग्वालियर में शुरुआती सुस्ती के बाद अब मतदान में तेजी दिखाई दे रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह है
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत मुरार बारादरी रोड पर कुम्हरपुरा रपट के समीप जाटवों की धर्मशाला में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक-187 में लगीं हैं मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें।

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सपत्नीक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बने मतदान केन्द्र में पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया।

नीट की तैयारी कर रहीं कु. वेदिका मेहरोत्रा ने पहली पर वोट डाला। मताधिकार मिलने की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनी। सिटी सेंटर ग्वालियर निवासी कु वेदिका ने अपने माता-पिता के साथ जीवाजी विश्व विद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

ग्वालियर में  9 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार  रहा

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ,ग्वालियर ग्रामीण
पुरुष 12.51 महिला 12.43 टोटल 11.93

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर
पुरुष 10.51 महिला 7.13 टोटल 8.91

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व
पुरुष 8.37 महिला 5.52 टोटल 07.03

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 17 ग्वालियर दक्षिण
पुरुष 10.13 महिला 6.66 टोटल 8.46

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार
पुरुष12.84 महिला12.48 टोटल 12.68

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा ( अजा)
पुरुष 12.14 महिला 8.88 टोटल 10.54 टोटल

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज परिवार के सदस्यों के साथ सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र, ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय चौहान एवं श्री कुणाल चौहान ने भी मतदान किया।

उधर भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त्त शर्मा ने आज सुबह हुजूर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 80 स्थित बूथ क्रमांक 223 में मतदान किया।

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने  भी सुबह ग्वालियर में मतदान किया उन्होंने विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को जिताने की अपील की

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments