बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उनका नाम लगातार राहुल मोदी के साथ जुड़ता रहा है। वो जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में वह राहुल के साथ पहुंची थीं। फिर बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि राहुल और श्रद्धा अपने रिश्ते का जल्द ही ऐलान करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार को भी ये जोड़ी काफी पसंद है। अफेयर की चर्चा के बीच एक्ट्रेस की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके ‘R’ का लॉकेट पर लोगों की नजरें टिक गई और लोग सवाल करने लगे।
दरअसल, श्रद्धा कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें पर्पल कलर के नाइट सूट में देखा जा सकता है। इसमें एक्ट्रेस मस्ती के अंदाज में चेहरे बना रही हैं। उनके पोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी प्यारी सी मुस्कान के अलावा गले में लगा लॉकेट लाइमलाइट में आ गया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। श्रद्धा कपूर के गले की चेन के साथ ‘R’ लिखा है।
कौन हैं राहुल मोदी?
बहरहाल, अगर राहुल मोदी के बारे में बात की जाए तो वो मुंबई में पले-बढ़े हैं। उन्होंने सुभाष घई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। राहुल के पिता आमोद एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। राहुल डायरेक्शन में किस्मत आजमा रहे हैं। साल 2011 में उन्होंने लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के सेट पर इंटर्नशिप की थी। इसके अलावा वो ‘आकाश वाणी’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
बहरहाल, अगर श्रद्धा कपूर की फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाली हैं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को अमर कौशिक द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसमें पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव भी नजर आने वाले हैं।