ग्वालियर / छत्री बाजार रोकड़िया हनुमान मंदिर पर अयोध्या से आयी हुई अक्षत कलश एवं अन्य सामग्री का पूजन कर लश्कर श्रीराम मंदिर गृह सम्पर्क अभियान कार्यालय का शुभारम्भ श्री श्री 108 विशम्भरदास जी महाराज अजगर खोह के महंत द्वारा किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक श्री विजय गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ग्वालियर अभियान संयोजक विभाग मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आरएसएस के विभाग संघ चालक श्री विजय गुप्ता ने कहा अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होने जा रही है उस प्राण प्रतिष्ठा के गरिमामय आयोजन हेतु प्रत्येक परिवार में घर-घर जाकर आमंत्रण के लिए अयोध्या जी से अक्षत कलश प्राप्त हुये है। प्रत्येक परिवार को मंदिर में दर्शन करने के लिये आमंत्रित करने हेतु अक्षत आमंत्रण पत्रक राम मंदिर का चित्र एवं स्टिकर आदि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर देंगे।
इस उपलक्ष्य में 22 जनवरी, 2024 प्रत्येक घर में शाम को पॉच-पॉच दीपक जलाए जाएंगे जिस प्रकार से दीपावली का पर्व मनाया जाता है उस प्रकार से दीपावली का उत्सव मनाये जाने का आग्रह सभी परिवारजनो से किया जायेगा। इसी दिन प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम टी वी के माध्यम से लाईव देखने का अग्रह भी हमारे कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक करेंगे। आज के अक्षत वितरण कार्यक्रम में लश्कर जिले के सभी नगर एवं ग्रामीण खण्ड के सभी कार्यकर्ताओं को सामग्री प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में संयोजक राजू गोस्वामी बजरंग दल प्रांत सह संयोजक मनोज रजक, अभियान के प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक मांझी, मनोज गोड़िया, रविराज लुढे़ले, गजेन्द्र दिसौरिया, गोलू सैन, नीरज उचिया, नरेश बगबईया, रिक्की गोड़िया, धनराज थनवार, रवि जैन, वीर सिंह गौड, बबलू माहौर, विक्रम बोरेले, जगदीश चौहान, सोनू गोड़िया आदि उपस्थित थे।