Homeधर्म कर्मश्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव अक्षत कलश यात्रा का ग्वालियर आगमन कल स्वागत...

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव अक्षत कलश यात्रा का ग्वालियर आगमन कल स्वागत की अपील

ग्वालियर /अयोध्या में नवनिर्मित रामलला देवस्थान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण घर-घर पहुंचने हेतु लश्कर जिले में अक्षत कलश यात्रा का आगमन गुरुवार 23 नवम्बर को प्रात: 9 बजे गुढ़ा गुड़ी नाके के पास रामजानकी मंदिर प्री सैनिक स्कूल के सामने  पर होगा।

यह यात्रा बेटी बचाओ चौराहा, रॉक्सी टाकीज, महाराज बड़ा, जनकगंज, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, सेंट्रल जेल, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरुद्वारा, नदी गेट, इंदरगंज, दाल बाजार, नया बजार से होते हुए कंपू स्थित वाल्मिकी मंदिर  पर कलश स्थापना हेतु पहुंचेगी। आयोजकों ने  सभी से अनुरोध किया है कि समाज की सज्जनशक्ति को साथ लेकर अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत वंदन करें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments