Homeप्रमुख खबरेंसंघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व स्वदेश समूह संपादक अतुल तारे के पिता...

संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व स्वदेश समूह संपादक अतुल तारे के पिता मामा तारे का निधन, मुख्यमंत्री ने निवास पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना,अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे

स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे को पितृ शोक
ग्वालियर /  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक और स्वदेश समूह के संपादक श्री अतुल तारे के पिताजी श्री रमाकांत शंकर तारे उपाख्य मामा जी का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही ग्वालियर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ नेता व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर उनके निवास पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए स्व तारेजी की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

95 वर्षीय श्री तारे पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास राधा कृष्ण विहार ,लेले की बगिया ,ढोली बुआ का पुल ,लश्कर ग्वालियर से गुरुवार 29 अगस्त को सुबह 10 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
स्व. तारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दृढ़ निष्ठावान स्वयंसेवक थे। इसके साथ ही आप विश्व हिंदू परिषद, ग्वालियर महानगर के कोषाध्यक्ष, समर्थ शिक्षा समिति एवं मध्यभारत शिक्षा समिति के सदस्य भी रहे हैं।

कृषि विभाग से सेवानिवृत्त श्री तारे बेहद विनम्र एवं मिलनसार स्वभाव के थे। उन्होंने जहां भी काम किया वहां कर्मठता एवं निष्ठा का उदाहरण पेश किया। उनके काम में पारदर्शिता तथा प्रामाणिकता स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी।

उनसे जो भी मिलता था वह प्रभावित हुए बगैर नहीं रहता था । उनकी याददाश्त बेहद प्रखर थी और वह सामने वाले के साथ बिताए गए क्षणों का याद कर आत्मीयता से उनकी कुशल क्षेम पूछते थे। देशप्रेम एवं राष्ट्रीय विचार तो उनके जीवन में समाहित थे। उनके निधन पर विचार परिवार और शुभचिंतकों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की है। शब्दशक्ति न्यूज परिवार ने  उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

 

ग्वालियर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जैसे ही पता लगा कि श्री रमाकांत शंकर तारे का निधन हो गया है, तब वे कान्क्लेव समाप्त होते ही सीधे लेले की बगिया पहुंचे और श्री तारे की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्री अनिल तारे व श्री अतुल तारे को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, रामनिवास रावत, सांसद भारत सिंह कुशवाहा,प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, राकेश माहौर, धर्मेन्द्र कुशवाह, विष्णु तिवारी, रविकांत राखे, जिलाधीश रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments