*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 को होने वाले संविधान गौरव अभियान में शामिल*
*संविधान गौरव अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसकी चिंता करें कार्यकर्ता-श्री जयप्रकाश राजौरिया*
ग्वालियर/ 25 जनवरी को जीवाजी विवि के सभागार में आयोजित होने वाले संविधान गौरव अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग के विभिन्न समाजों की बैठक जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में गुरूवार को जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने ली।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि 25 जनवरी को सुबह 11 बजे जीवाजी विवि में बाबा साहेब अंबेडकर जी के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के परिवारों से मुलाकात कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और उनके प्रति भाजपा के सम्मान की जानकारी साझा करें।
*भाजपा ने बाबा साहेब का हमेशा सम्मान किया है*
जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों को बताएं कैसे कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया और उन्हें कमजोर करने की कोशिश की। कांग्रेस ने केवल राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल किया, कभी भी उनको आगे नहीं आने दिया। भाजपा ने बाबा साहेब को भारत रत्न से नवाजा और उनके निवास, अध्ययन स्थल और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके।
*कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया*
उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसका लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा है। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब के योगदान को दबाकर रखा और उनको कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया है।
बैठक का संचालन मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री संतोष गोडयाले ने किया।
इस अवसर पर मंच पर जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री राजू पलैया, श्री महेश उमरैया, श्री राकेश माहौर, श्री पप्पू बडौरी, श्री राजा खटीक, श्री सुनील नागले, श्री गब्बर जाटव सहित समाजजन, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।