Homeग्वालियर अंचलसकल ब्राह्मण महिला सम्मेलन एवं ब्रह्म मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित

सकल ब्राह्मण महिला सम्मेलन एवं ब्रह्म मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित

ग्वालियर  / सकल ब्राह्मण समाज को एक जुटता के साथ सामाजिक कुरीति रोकने एवम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षित करने गुप्त रूप से मदद कर उनका उत्थान कर सबसे बड़ा पुण्य कार्य करना चाहिए ।निशुल्क 12 वें  सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन में मंच पर आकर निर्भीकता से परिचय देने वाली लडकियां का सोने की लौंग भेंट कर समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त उदगार ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन महिला समिति द्वारा सनातन धर्म मंदिर पर आयोजित सकल ब्राह्मण महिला सम्मेलन एवं ब्रह्म मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के आसन्न से दतिया मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ दिनेश उदैनिया ने व्यक्त किए।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सनाढ्य सभा एवं समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, नरेश कटारे,पंजाबी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष कुलवीर भारद्वाज, भार्गव समाज के पूर्व युवा अध्यक्ष हेमंत एडीशन शर्मा, आदिगौड सभा एक पूर्व अध्यक्ष गिरराज गुरू,सकल ब्राह्मण युवा महासमिति के युवा अध्यक्ष सुधांशु भारद्वाज, युवा मुख्य संयोजक नितिन महेश मिश्रा मंचासीन थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि 29अक्टूबर को चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में होने वाले परिचय सम्मेलन के 852 पंजीयन फार्म वितरित किये । सम्मेलन में हजारों ब्राह्मणों का संगम के साथ ऐतिहासिक बनाने में सभी से सहयोग मांगा। सम्मेलन की सफलता महिलाओं तथा युवाओ के सहयोग से ही संभव है। 29 सितम्बर तक निशुल्क पंजीयन होगें।

इस अवसर पर 41 ब्राह्मण महिलाएं को जिसमें शोभलेष तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, गिरजा द्विवेदी, ऊषा दण्डोतिया, सुमन शर्मा, प्रतिभा चतुर्वेदी, गायत्री शर्मा, डा.वंदना भूपेंद्र प्रेमी ,श्वेता शर्मा, अनिता रिछारिया, सविता तिवारी, ,सुश्री अर्चना शर्मा, प्रतिभा दुबे,श्रीमती कांता शर्मा, श्रीमती प्रिया शर्मा,नेहा कौल,कवियत्री रेखा दीक्षित , श्रीमती विमला मौसी ,शशी व्यास ,श्रीमती सुलेखा शर्मा,श्रीमती अनिता शर्मा, आशा त्रिपाठी, माया दीक्षित, डॉ सरिता त्रिपाठी , अल्का मुदगल,कु दीक्षा दुबे, संध्या हरितवाल,निशा उपाध्याय, योगाचार्य माया शर्मा ,रश्मि त्रिपाठी, अपूर्वा पालीवाल,अर्चना शर्मा, प्रभा शर्मा, राधा शर्मा,निशा निचरेले,निशा शुक्ला,अन्जू दीक्षित को अंगवस्त्र, स्मृति चिंह, सम्मान पत्र भेंट कर ब्रह्म मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया ।

अतिथियों का स्वागत महामंत्री श्रीमती सुधा दीक्षित नीरजा बाजपेयी ने किया । संचालन श्रीमती बीना भारद्वाज अध्यक्ष महिला समिति ने किया। आभार मुख्य महिला संयोजिका श्रीमती सरोज मिश्रा ने किया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments