Homeमध्यप्रदेशसख्त कानून के बिना चम्बल में नहीं रुकने वाला अवैध उत्खनन

सख्त कानून के बिना चम्बल में नहीं रुकने वाला अवैध उत्खनन

भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार  सुबोध अग्निहोत्री की अवैध उत्खनन पर विशेष टिप्पणी

भिण्ड जिले में विकास की बात तो अब बेमानी सी लगती है।विकास उन्ही का हो पाता है जो रेत के कारोबार से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं।जो जुड़े हैं वे मालामाल और नही जुड़े वे फटेहाल।रेत के अवैध कारोबार को बंद करने की सरकार की वाकई साफ मंशा है तो इसके लिए न सिर्फ कड़ा कानून बनाना होगा वरन उस पर अमल भी कराना होगा।सोने का अंडा देने वाली मुर्गी जे रखवाले बदल देने से मुर्गी अन्दादेन बन्द नही कर देगी।अंडे को सुरक्षित रखने के लिए और सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए जरूरी है कड़ा कानून और उस पर अमल।

भिण्ड जिले में पुलिस व प्रशासन के साथ राजनेताओं का गठजोड़ अवैध उत्खनन की मूल जड़ है।जब तक नदी में से रेत निकाल रही पनडुब्बी,जेसीबी और ट्रक व डम्फर जब्त कर सख्ती से नष्ट नही होंगे तब तक अवैध कारोबार पर रोक लगना संभव ही नही है।कितने शर्म की बात है कि जो काम आई जी रहते डी पी गुप्ता नही कर सके वही काम डी आई जी ने डंके की चोट पर कर दिखाया।आई जी चम्बल श्री गुप्ता ने पद की गरिमा ही खत्म कर दी ।अधिकारियों की (सी आर)यूँ तो वरिष्ठ अधिकारी ही लिखते हैं।लेकिन असली सी आर तो जनता लिखती है।जनता जब संतुष्ठ होगी तो वाह वाह करेगी और वही सी आर मन को प्रसन्नता देने वाली होती है।भिण्ड एस पी नागेंद्र सिंह अभी नए थे और उन्हें तो बहुत आगे तक जाना था ,वे ये क्या कर बैठे।रेत में लिप्तता की खबरें भी आईं और फिर दो बंदे भी अपने साथ ले आये।सिर्फ वसूली कराने के लिए।कितना ओछा काम किया।विभाग में भी थू थू करा ली।किस किस को जबाब दोगे और क्या जबाब दोगे।नयी नयी कप्तानी में केसी भद्द पिटवा ली।अपनी फजीहत कराई और दो पुलिस कर्मियों को और ले डूबे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने बहुत जल्द सख्त रुख अपना कर कड़ी कार्यवाही तो कर दी।लेकिन जब तक रेत गिट्टी के अवैध कारोबार पर सख्त कानून नही बनेगा तब तक इसका रुकना सम्भव नही है।

9425129460

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments