मध्यप्रदेश विधानसभा मतदान से एक दिन पूर्व 16 नवंबर को shabd shakti news ने “लाड़ली बहना और मोदी का चेहरा भाजपा ने क्या मतदान से पहले कर दिया खेला” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इतना ही नहीं भाजपा ने जब मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना लॉन्च की थी उस समय अर्थात 10 जून को भी शब्द शक्ति न्यूज ने “शिवराज के लिए गेम चेंजर साबित होगी लाड़ली बहना योजना” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी
अब आज मतगणना के बाद भाजपा को मिले बहुमत के बाद जो बात सामने आ रही है उसने shabd shakti news की उक्त दोनों खबरों पर सत्यता की मोहर लगा दी है। देश के तमाम मीडिया हाउस और राजनीतिक विश्लेषक यह कह रहे हैं कि महिलाओं पर शिवराज की लाड़ली बहना योजना के प्रभाव का जबरदस्त जादू हुआ है और इसी वजह से महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने निकली और अब संभावना के मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।