Homeप्रमुख खबरेंसड़कों के गड्ढे ठीक करने के बजाय कमिश्नर साहब का अजीबो गरीब...

सड़कों के गड्ढे ठीक करने के बजाय कमिश्नर साहब का अजीबो गरीब फरमान कहा विसर्जन स्थल तक के गड्ढों की जानकारी खुद देवें विसर्जनकर्ता

कहा प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक जहां भी सड़क पर गड्ढे या खराब सड़क हो तो भेजें फोटो

भगवान गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन सागर ताल पर तथा छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कटोरा ताल पर होगा

सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा के गिरने के लगभग 18 घंटे बाद निगमायुक्त पहुंचे दुर्घटना स्थल 

ग्वालियर /रविवार को शहर की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा के सड़क पर गड्ढों की भरमार के कारण भर भराकर गिर जाने के बाद जहां आज घटना के लगभग 18 घंटे बाद निगमायुक्त अपने सरकारी दल बल के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे और उल्टा एक अजीबो गरीब फरमान जारी कर दिया उन्होंने सरकारी अमले से शहर के गड्ढे दुरुस्त करने के निर्देश की जगह उल्टा गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने वालों को ही यह फरमान सुना दिया कि प्रतिमा विसर्जन स्थल तक उन्हें कोई गड्ढा दिखाई दे तो इसकी जानकारी नगर निगम को प्रेषित करें ।

मौका मुआयना करने के बाद देर शाम विज्ञप्ति जारी करके कहा गया कि शहर में स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं । जिसमें बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन सागर ताल पर तथा छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कटोरा ताल पर किया जाएगा।

अतः सभी शहर वासियों से आग्रह किया गया है कि  प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक जहां भी सड़क पर गड्ढे या खराब सड़क हो ,तो कृपया इन मोबाइल नंबरों 9111126131, 9425126131, 9406915841 पर फोटो सहित भेजें, जिससे समय से पहले सड़क मरम्मत कराई जा सके।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments