ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गरगज कॉलोनी स्थित भाजपा नेता महल के विश्वसनीय सत्येन्द्र शर्मा के निवास पर पहुंच कर उनकी माताजी श्रीमती पुष्पा शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ मे ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विद्यायक रमेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, महामंत्री श्याम गौर, मनीष शर्मा सहित भाजपा नेता उपस्थित थे।
ज्ञात रहे श्रीमती पुष्पा शर्मा का इलाज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराया था एवं डॉक्टरों से लगातार संपर्क में रहे। डॉक्टरों ने बचाने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन 2 मई को श्रीमती पुष्पा शर्मा का स्वर्गवास हो गया था। कोरोना की दूसरी लहर में सत्येन्द्र शर्मा का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया था। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर 2020 में कोरोना काल मे समस्या आपकी संघर्ष हमारा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को 100 दिन तक भोजन वितरण किया था। भोजन के साथ साथ सेनेटाइजर, मास्क का भी वितरण किया गया था। इस दौरान जरूरत मंद लोगो तक 93000 भोजन के पैकेट वितरण किये थे।